हमारे मुंह में अक्ल दाढ़ क्यों आती है?

वयस्कों में अधिकतम 32 दांत हो सकते हैं। अक्ल दाढ़ सबसे आखिर में निकलती है, ठीक मुंह के पिछले हिस्से में। ये प्रायः उस समय निकलती है जब आपकी उम्र 17 और 25 वर्ष के बीच होती है, हालांकि वे कई बार कई वर्ष बाद निकलती हैं।

लोगों के जबड़े अक्सर ऐसे होते हैं जो कि सभी 32 दांतों के फिट आने के लिए बहुत अधिक छोटे होते हैं - अक्सर 28 दांतों के लिए ही जगह बन पाती है। अतः अगर दूसरे सभी दांत मौजूद और स्वस्थ हैं तो समुचित ढंग से बाहर निकलने के लिए अक्ल दाढ़ को अक्सर पर्याप्त जगह नहीं मिलती है।

क्या अक्ल दाढ़ सदैव समस्या उत्पन्न करती है?

नहीं। अगर पर्याप्त जगह हुई तो वे प्रायः उपयोगी अवस्थिति अपना लेंगे तथा किसी अन्य दांत के मुकाबले अधिक समस्या नहीं उत्पन्न करेंगे।

उनके बाहर निकलते समय थोड़ी सी तकलीफ हो सकती है, लेकिन दांत के एक बार पूरी तरह से निकल आने पर यह खत्म हो जाएगी।

फंसे अक्ल दाढ़ किसे कहते हैं?

अगर पर्याप्त जगह नहीं है तो अक्ल दाढ़ बाहर निकलने के लिए जगह बनाने की कोशिश कर सकती है, लेकिन अपने सामने के दांत में फंस जाती है। अक्ल दाढ़ एक कोण पर होगी, और दंत चिकित्सक द्वारा ‘फंसे’ के रूप में वर्णित की जाएगी।

मुझे अक्ल दाढ़ के साथ किन समस्याओं के लिए तैयार रहना चाहिए?

अगर मसूड़ों से होकर अक्ल दाढ़ का एक हिस्सा निकला है और उसका एक हिस्सा अभी भी ढंका हुआ है, तो मसूड़ों में तकलीफ हो सकती है और संभवतः वे सूजे हुए भी हो सकते हैं। इसे पेरिकोरोनाइटिस कहा जाता है। मसूड़े के किनारे के नीचे जीवाणु और भोजन के कतरे जमा हो सकते हैं, और इस जगह को समुचित रूप से साफ करना मुश्किल होगा।

यह एक अस्थायी समस्या है, जिससे माउथवॉशों, सफाई की विशेष पद्धतियों और संभवतः एंटीबॉयोटिक्स का उपयोग करके निपटा जा सकता है। समस्या अगर बार-बार उत्पन्न होती रहती है तो दांत को निकलवा देना बेहतर रहेगा।

अक्ल दाढ़ की तकलीफ से राहत पाने के लिए मैं क्या कर सकता हूँ?

चाय चम्मच भर नमक के साथ हल्के गुनगुने पानी का माउथवॉश मसूड़े की पीड़ा तथा जलन और सूजन को कम करने में मदद करेगा (इसका उपयोग करने से पहले देख लें कि यह बहुत अधिक गर्म न हो)। नमकीन पानी को दांत के चारों ओर ले जाएं, उस जगह तक इसे पहुंचाने का प्रयास करें, जहां पर टूथब्रश नहीं पहुंच सकता है। दिन में ऐसा कई बार करें। क्लोरोहेक्सिडीन से युक्त प्रतिजीवाणु (एंटी-बैक्टीरियल) माउथवॉश भी जलन और सूजन में कमी ला सकता है। पैरासिटामॉल या आईबूप्रोफेन की तरह की दर्द-निवारक गोलियां भी अल्पकाल में उपयोगी हो सकती हैं, लेकिन दर्द अगर बना रहता है तो अपनी दंत टीम से बात करें। गोलियों को हमेशा निगल लिया जाना चाहिए और उन्हें उस जगह पर नहीं रखना चाहिए।

अगर इससे मदद नहीं मिलती तो क्या करूं?

दर्द अगर छू-मंतर नहीं होता है या अगर आपको अपना मुंह खोलने में कठिनाई आती है तो आपको अपने दंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए। वे समस्या के कारण का पता लगाएंगे और आपको सही सलाह प्रदान करेंगे। वे दांत के इर्द-गिर्द एकदम मुक्म्मल तरीके से सफाई कर सकते हैं, और नुस्खे पर एंटीबॉयोटिक लिखकर दे सकते हैं।

क्या अक्ल दाढ़ के लिए एक्सरेज की जरूरत पड़ती है?

दंत टीम प्रायः जड़ की स्थिति को देखने और इस बात का निर्णय करने के लिए एक्सरेज उतारेगी कि क्या उपयोगी स्थिति में निकलकर आने हेतु दांत के लिए जगह है या नहीं।

अक्ल दाढ़ को बाहर निकालने के मुख्य कारण क्या हैं?

विगत के मुकाबले अब बहुत कम दांत बाहर निकाले जाते हैं। दांत की वजह से अगर समस्या नहीं पेश आ रही है तो आपका दंत चिकित्सक इसे नहीं निकालना चाहेगा। वे अक्ल दाढ़ को केवल तभी निकालेंगे जबः

  • जब यह साफ हो कि वे उपयोगी स्थिति में निकलकर आने में सक्षम नहीं होंगे, क्योंकि वहां पर पर्याप्त जगह नहीं है और इसके अलावा उनके कारण थोड़ा-बहुत दर्द या बेचैनी भी हो रही है।
  • अगर वह आंशिक रूप से बाहर निकलकर आई है और सड़ रही है - तो ये दांत प्रायः सड़ जाएंगे क्योंकि इन्हें अपने दूसरे दांतों की तरह से संपूर्ण रूप से साफ करना मुश्किल होगा
  • अगर वे कष्टप्रद होते हैं।

क्या अक्ल दाढ़ को निकालना मुश्किल होता है?

यह सब अवस्थिति और जड़ों की आकृति पर निर्भर करता है। आपका दंत चिकित्सक एक्सरेज को देखने के बाद बताएगा कि प्रत्येक दांत को निकालना कितना आसान या मुश्किल होगा। नीचे की अक्ल दाढ़ के मुकाबले, जिसके प्रभावित होने के आसार ज्यादा होते हैं, ऊपर की अक्लदाढ़ को निकालना अक्सर ज्यादा आसान होता है। आपका दंत चिकित्सक यह बताएगा कि दांत को क्या दंत चिकित्सा केंद्र पर निकाला जाना चाहिए या फिर आपको अस्पताल में विशेषज्ञ मुखीय सर्जन के पास भेजा जाना चाहिए। निचले दांत को निकालने के बाद होंठों में कुछ सुन्नता की यदा-कदा संभावना रहती है। आपका दंत चिकित्सक आपको बताएगा कि आपके मामले में क्या ऐसा हो सकता है।

फिलिंग के वक्त जिस प्रकार के स्थानिक निश्चेतक का उपयोग किया जाता है, या तो उसकी या फिर शांतिकर औषधि की संभवतः अनुशंसा की जाएगी। संपूर्ण निश्चेतक - जहां पर आप बेहोशी में होंगे - को भी उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन इसे केवल अस्पताल में दिया जाएगा।

क्या इससे मेरे चेहरे या मुंह पर कोई अंतर पड़ेगा?

अक्ल दाढ़ को निकालने से कुछ दिनों तक थोड़ी-बहुत सूजन आ सकती है। लेकिन जैसे ही उस जगह का घाव भर जाता है, वैसे ही आपके चेहरे या दिखावट में कोई अंतर नहीं होगा। आपका मुंह ज्यादा सहज महसूस करेगा और वह कम ठुंसा-ठुंसा लगेगा, खासकर उस दशा में जबकि अक्ल दाढ़ फंसी होती है।

अक्ल दाढ़ के निकाले जाने के बाद मुझे किस चीज की अपेक्षा करनी चाहिए?

तकलीफ की मात्रा इस बात पर निर्भर करेगी कि दांत को कितनी आसानी से निकाला गया है। इसके बाद प्रायः कुछ दिनों तक कुछ सूजन और बेचैनी रहती है, और घाव भरने में मदद के लिए माउथवॉशों और इसी तरह की दूसरी चीजों के बारे में प्राप्त किसी सलाह का अनुसरण करना जरूरी है। सामान्य दर्दनिवारक गोलियां जैसे कि पैरासिटामॉल और आईबुप्रोफेन प्रायः दर्द के अहसास को खत्म कर देती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि रक्तस्राव की कोई समस्या न उत्पन्न हो, इसके पश्चात एकदम से शांत और तनाव-मुक्त रहें और 24 घंटों तक धूम्रपान और मदिरापान करने से बचें। मसूड़े का जख्म भरे इसके लिए कुछ टांके लगाये जा सकते हैं। आपका दंत चिकित्सक संभवतः लगभग एक हफ्ते बाद आपको आपके मुंह के घाव को देखने और टांकों को निकालने के लिए दोबारा बुलायेगा।

अक्ल-दाढ़ को निकालने पर कितना खर्च आता है?

अक्ल दाढ़ को निकलवाने पर आने वाला खर्च कार्यविधि की कठिनाई और इस बात के आधार पर अलग-अलग होगा कि इस काम को दंत चिकित्सा केंद्र में किया जा रहा है या अस्पताल में। इस बात की सदैव अनुशंसा की जाती है कि उपचार शुरू करने से पहले आप खर्च का लिखित आकलन प्राप्त करें।