अंतर्राष्ट्रीय दंत्य स्वास्थ्य फाउंडेशन यह सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ता मुखीय स्वास्थ्यचर्या उत्पादों का मूल्यांकन करता है कि विनिर्माता के उत्पाद को लेकर दावे चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित हैं और बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बताए गए हैं। हम सभी मुखीय देखभाल के उत्पादों को खरीद सकते हैं लेकिन हममें से केवल एक चौथाई लोग ही समझते हैं कि वे किन घटकों से मिलकर बने हैं और ये क्या काम करते हैं। हम यह भी जानते हैं कि हममें से कमोबेश तीन-चौथाई लोग इन उत्पादों को लेकर किये गये दावों को लेकर हमेशा विश्वास नहीं करते।

हमारा उत्पाद प्रमाणन कार्यक्रम इतना अधिक महत्वपूर्ण इसलिए है कि यह लोगों को वह अतिरिक्त आश्वासन प्रदान करता है, जिसकी उन्हें जरूरत होती है और जिसके वे हकदार होते हैं। यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता-प्राप्त दंत्य विशेषज्ञों का हमारा स्वतंत्र पैनल यह सुनिश्चित करने के लिए समस्त दावों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करता है कि वे सच्चे हैं और विश्वसनीय वैज्ञानिक साक्ष्य उनका समर्थन करते हैं।

20 वर्षों से अधिक समय से हम दंत्य पेशे और उपभोक्ताओं की मुखीय देखभाल के किन उत्पादों की खरीद करनी चाहिए इस बारे में सूचित विकल्पों को अपनाने में सहायता करते आ रहे हैं। उत्पादों को मान्यता देकर हम अपने अंतर्राष्ट्रीय दंत्य स्वास्थ्य फाउंडेशन के ‘स्वीकृत' स्माइली-फेस लोगो के जरिये-लोगों को जानकारी, सुरक्षा और शिक्षा प्रदान करते हैं।

विश्व भर में 60 देशों में 150 से अधिक स्वीकृत उत्पादों की बिक्री की जा रही है। अतः अगली बार जब आप अपने सुपर बाजार, ब्यूटी रिटेलर या फार्मेसी में जाएं तो ऐसे उत्पादों की मांग करें जिनके ऊपर ब्रिटिश डेंटल हेल्थ फाउंडेशन, या इंटरनेशनल डेंटल हेल्थ फाउंडेशन का ‘स्वीकृत' लोगो लगा हुआ हो।