मुंह के छाले किसे कहते हैं?

छाले दर्दयुक्त घाव होते हैं जो कि मुंह के अंदर प्रकट होते हैं। वे प्रायः लाल या पीले होते हैं। वे ठंडे घावों से भिन्न प्रकार के होते हैं, जो कि बाहरी होठों पर प्रकट होते हैं और जो विषाणु के कारण पैदा होते हैं।

मुंह के छालों के आम कारण क्या हैं?

प्रायः मुंह में अकेला छाला गालों या जीभ को काटने के चलते, या नुकीले दांतों, ब्रश करने या खराब तरीके से फिट नकली दांतों के द्वारा उत्पन्न होता है। इन छालों को ‘अभिघातज’ छाले कहा जाता है। अगर आपके मुंह में ढेर सारे छाले हैं और वे बार-बार होते रहते हैं तो इसे ‘रिकरेंट ऑफ्थस स्टोमाटाइटिस’ कहा जाता है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे अभिघातज छाला है?

अभिघातज छाले प्रायः एकल होते हैं और वे क्षति के कारण के बाद उत्पन्न होते हैं और समस्या के स्रोत के खत्म होते ही ये चले जाते हैं।

रिकरेंट ऑफ्थस स्टोमाटाइटिस के क्या लक्षण हैं?

रिकरेंट ऑफ्थस स्टोमाटाइटिस एक आम समस्या है और यह दूसरे रूप में बच्चों और युवाओं में मुंह के छालों का बार-बार प्रकट होना है। इसका कारण ज्ञात नहीं है लेकिन यह संक्रामक नहीं है और इसके वंशागत होने के आसार नहीं होते।

क्या बराबर होते रहने वाले मुंह के छालों के विभिन्न प्रकार होते हैं?

हां।

छोटे-छोटे मुंह के छाले सर्वाधिक आम हैं। वे गालों के अंदर, और होठों, जीभ और मसूड़ों पर तथा यदा-कदा मुंह की तालू पर हो सकते हैं। ये छाले अधिकतर पेंसिल के अग्रभाग के बराबर होते हैं और कई बार गुच्छों में हो सकते हैं। आपके मुंह में किसी भी एक समय में चार से छह छाले हो सकते हैं।

बड़े छाले ज्यादा दुखदायी होते हैं और इनके घाव को भरने में ज्यादा समय लग सकता है। तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक बने रहने वाले किसी भी छाले की आपके दंत चिकित्सक द्वारा जांच की जानी चाहिए। बड़े छाले टांसिल्स के निकट प्रकट हो सकते हैं और वे बहुत अधिक दर्दनाक हो सकते हैं, खासकर उस समय जबकि आप निगलते हैं। आपको प्रायः एक समय में एक छाला होता है।

इसके अलावा छोटे-छोटे, दर्दयुक्त 100 छालों तक का होना संभव है, जो कि एक से दो हफ्तों तक बने रहते हैं।

फिर भी, आखिर की ये दो किस्में बहुत ही विरल होती हैं।

आपको शरीर के अन्य हिस्सों में छाले हो सकते हैं, जैसे कि आपकी आंखों या जननिक जगह में। अपनी दंत टीम को इसके बारे में बताना जरूरी है।

मुंह के छालों के कम आम कारण क्या हैं?

संक्रमण के कारण मुंह में छाले उत्पन्न हो सकते हैं। बच्चों और कुछ वयस्कों में हर्पीज सिंप्लेक्स के कारण अक्सर मुंह में छाले उत्पन्न हो जाते हैं। दूसरे कम आम विषाणु-जनित और जीवाण्विक संक्रमणों के कारण मुंह में छाले उत्पन्न हो सकते हैं, लेकिन ऐसा विरले ही होता है। मुंह के छाले रक्ताल्पता और यदाकदा रक्त के दूसरे विकारों, और त्वचा की किसी बीमारी या जठरांत्रिय बीमारियों के कारण उत्पन्न हो सकते हैं। कई बार मुंह के छाले अंतर्निहित बीमारी के एकमात्र लक्षण होते हैं।

क्या कैंसर के कारण मुंह में छाले उत्पन्न हो सकते हैं?

मुंह का कैंसर पहले पहल मुंह के छाले के रूप में प्रकट हो सकता है। मुंह के कैंसर के कारण उत्पन्न छाले प्रायः अकेले होते हैं और पास के किसी प्रकट कारण (उदाहरण के लिए नुकीले दांत) के बिना लंबे समय तक बने रहते हैं। तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक बने रहने वाले किसी भी छाले की आपके दंत चिकित्सक द्वारा जांच की जानी चाहिए। कैंसर के कारण उत्पन्न होने वाले छाले प्रायः जीभ पर या उसके नीचे प्रकट होते हैं लेकिन कभी-कभार मुंह में किसी दूसरी जगह पर भी उत्पन्न हो सकते हैं। मुंह का कैंसर प्रायः बहुत अधिक धूम्रपान और मदिरापान करने से जुड़ा होता है। दोनों ही काम एक साथ करने से जोखिम बहुत अधिक बढ़ जाता है।

क्या छूत के कारण मेरे मुंह में छाले हो सकते हैं?

चुंबन के कारण मुंह में छाले नहीं हो सकते, पेय पदार्थों और बर्तनों को साझा करने से भी ऐसा नहीं होता।

मुंह के छालों के लिए किस प्रकार का उपचार उपलब्ध है?

उपचार छालों के कारण पर निर्भर करता है। कई बार सिर्फ नुकीले दांत को चिकना बनाने या नकली दांत को समायोजित करने की जरूरत होती है, हालांकि कुछ रोगियों को मॉउथवॉशों और गोलियों की जरूरत पड़ सकती है।

अगर मुझे लगता है कि मेरे मुंह में छाले हैं तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर कोई छाला तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक बना रहता है तो वे आपको इसके कारण के बारे में बताने और उपचार मुहैया कराने में समर्थ हो सकते हैं, अथवा आवश्यकता पड़ने पर वे और अधिक परीक्षणों की व्यवस्था कर सकते हैं या आपको विशेषज्ञ के पास भेज सकते हैं।

मैं मुंह के छालों की किस प्रकार से रोकथाम कर सकता हूँ?

आप निम्नलिखित के द्वारा मुंह के छालों के जोखिम को कम करने में समर्थ हो सकते हैं:

  • अपने मुंह को यथासंभव साफ और स्वस्थ रखकर।
  • उच्च-स्तरीय टूथब्रशों का उपयोग करके (अपने मुंह को क्षति के जोखिम में कमी लाने के लिए)
  • अच्छी खुराक का सेवन करके, जो कि विटामिन ए, सी और ई से भरपूर हो और जिसमें ताजा फल और सब्जियों (मुंह के कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए) की तरह के खाद्य पदार्थ शामिल हों।
  • अपने दंत चिकित्सक के पास नियमित रूप से जाकर।

क्या अपने छालों को लेकर मुझे चिंतित होना चाहिए?

अधिकतर छाले अपने आप भर जाते हैं। फिर भी, अगर वे तीन हफ्तों के अंदर नहीं भरते हैं तो आपको अपने दंत चिकित्सक के पासा जाना चाहिए। आपकी दंत टीम इस बात की जांच करने के लिए आपके मुंह का परीक्षण करेगी कि समस्या छाला ही है और मुंह के कैंसर की तरह कोई ज्यादा गंभीर समस्या नहीं है। अगर आप अक्सर आते-जाते रहने वाले छालों से त्रस्त हैं तो आपको इस बात की जांच कराने के लिए अपनी दंत टीम के पास जानी चाहिए कि कोई अंतर्निहित चिकित्सकीय कारण मौजूद नहीं है।

निम्नांकित अवस्था में सदैव अपनी दंत टीम या डॉक्टर को दिखाएं:

  • छाला अगर तीन सप्ताह से अधिक समय तक बना रहता है
  • आप अस्वस्थ हैं
  • छाले बार-बार होते रहते हैं।