ठंडा घाव किसे कहते हैं?

ठंडा घाव छोटे-छोटे, द्रव भरे फफोलों का एक छोटा, दर्दयुक्त, उठा हुआ भाग है। ये प्रायः वहां पर होते हैं, जहां होंठ इर्दगिर्द की त्वचा से जुड़ते हैं। फफोले दर्दनाक होते हैं और सूखकर पीली पपड़ी बनाते हैं, जो कि कुछ दिनों में क्रमशः सूख जाती है। ठंडा घाव प्रायः होठों पर पाये जाते हैं लेकिन ये शरीर के दूसरे हिस्सों, जैसे कि नथुनों में, नाक पर या मुंह के बाहरी हिस्से के चारों ओर भी हो सकते हैं। ठंडा घाव 5 से 7 दिनों तक बने रहते हैं और ये बार-बार हो सकते हैं। अधिकतर लोगों में ये साल में एक या दो बार होते हैं।

मुझे ये कैसे होता है?

ठंडा घाव विषाणु (‘हर्पीज सिंप्लेक्स’ विषाणु) के कारण होता हैं। आप पहले-पहल इस विषाणु से बचपन या किशोरावस्था के शुरू में संक्रमित होते हैं, और यह बुखार और मुंह के छाले (इसे ‘प्राइमरी हर्पेटिक जिंजिवोस्टोमाटाइटिस’ कहा जाता है) उत्पन्न कर सकता है। इस ‘प्राथमिक’ संक्रमण से ग्रस्त होने वाले तकरीबन एक तिहाई लोगों को जीवन में बाद में चलकर ठंडा घाव होता है। फिर भी, ठंडे घावों से ग्रस्त बहुत से लोगों को यह प्राथमिक संक्रमण नहीं होता।

ठंडे घावों से क्या होता है?

ठंडा घाव प्रायः उस समय प्रकट होते हैं जब लोग ‘कमजोर पड़ जाते हैं’ या किसी अन्य चीज से बीमार पड़ जाते हैं: उदाहरण के लिए सर्दी या फ्लू से। धूप और पराबैंगनी प्रकाश ठंडे घावों के प्रकोप को प्रायः जन्म दे सकता है। स्त्रियां यदा-कदा पाती हैं कि उन्हें उनके मासिक धर्म की खास अवस्थाओं में ठंडे घाव विकसित हो गये हैं।

क्या ठंडे घाव संक्रामक होते हैं?

हां। ठंडे घाव संक्रामक होते हैं और यह विषाणु निकट के संपर्क (जैसे कि चुंबन) के द्वारा दूसरे लोगों में जा सकता है। जब फफोले फूट रहे हों तो ठंडा घाव सर्वाधिक संक्रामक होता है। ठंडे घावों को छूने से बचना जरूरी है क्योंकि आप विषाणु को दूसरे लोगों के हाथों और यहां तक कि बहुत ही विरले तौर पर, अपनी खुद की आंखों पर पहुंचा सकते हैं। ठंडे घाव को दबाने, चिकोटी काटने या फोड़ने से बचें क्योंकि इससे संक्रमण फैल सकता है।

क्या इनका उपचार किया जा सकता है?

हां। एसिक्लोविर और पेंसिक्लोविर की तरह की वायरस-रोधी क्रीमें दर्द और फफोले में आराम पहुंचाती हैं और घावों को ज्यादा तेजी से भरने में मदद करती हैं। आप फार्मासिस्ट के पास से एसिक्लोविर को खरीद सकते हैं लेकिन पेंसिक्लोविर को लेने के लिए हो सकता है कि डॉक्टर को उसे नुस्खे पर लिखकर देना पड़े। आपको इन क्रीमों का उपयोग ठंडे घावों के शुरू होते ही यथाशीघ्र शुरू कर देना चाहिए और आपको अपनी क्रीम नियमित रूप से लगाना चाहिए।

मैं ठंडे घावों के होने से किस प्रकार बचा रह सकता हूँ?

एक बार जब आपको इस विषाणु का संक्रमण हो जाता है तो यह आपके शरीर में बना रहता है और इसके हमले से बचने के लिए आप बहुत कुछ नहीं कर सकते। ठंडे घाव कब-कब प्रकट होंगे यह व्यक्ति-दर-व्यक्ति अलग-अलग होता है। फिर भी, अगर ऐसा लगे कि धूप आपके ठंडे घावों पर पड़ेगी तो समझदारी इसी में है कि जब आप तेज धूप में बाहर जा रहे हों तो अपने होठों पर सनब्लॉक लगा लें।

अगर मैं ठंडे घाव से ग्रस्त हूँ तो क्या मुझे अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

ठंडे घाव आमतौर पर तकरीबन एक हफ्ते में बिना उपचार के ठीक हो जाते हैं। फिर भी, अगर आपका स्वास्थ्य ऐसी अवस्था में है जहां पर आपका प्रतिरक्षा-तंत्र कमजोर हो गया है या घाव अगर दो हफ्तों में अपने आप नहीं भरते हैं तो अपने डॉक्टर को दिखाएं। अगर आप अक्सर इसकी चपेट में आते रहते हैं तो आपका डॉक्टर घावों का उपचार करने के लिए वायरस-रोधी दवाई पर्चे पर लिखकर दे सकता है।

मैं ठंडे घाव से ग्रस्त हूँ लेकिन मुझे अपने दंत चिकित्सक को दिखाने जाना है। क्या वे फिर भी मेरा उपचार

अगर आप ठंडे घाव से ग्रस्त हैं और आपको अपनी दंत टीम के पास दिखाने जाना है तो सबसे पहले उनसे पता करें। कुछ दंत चिकित्सक सक्रिय ठंडे घावों से ग्रस्त मरीजों का उपचार करना पसंद नहीं करते क्योंकि प्रभावित क्षेत्र दर्दनाक हो सकता है, और दंत्य उपचार के दौरान यहां पर दरार उत्पन्न हो सकती है और रक्तस्राव हो सकता है।

अगर मैं स्तनपान करा रही हूँ तो?

स्तनपान कराना बंद नहीं करें। फिर भी, जिस समय आपका घाव सक्रिय हो, अपने बच्चे को चूमें नहीं, विशेष रूप से मुंह या आंखों के निकट, क्योंकि इससे आपके बच्चे को संक्रमण हो सकता है।

क्या सिर्फ मुंह के इर्दगिर्द ही ठंडे घाव हो सकते हैं या क्या वे शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हो सकते ह

ठंडे घावों को उत्पन्न करने वाला विषाणु शरीर के अन्य हिस्सों पर (उदाहरण के लिए, उंगलियों, आंखों और जननांगों) इसी प्रकार की बीमारियों को जन्म दे सकता है। लिहाजा, यह जरूरी है कि ठंडे घावों का स्पर्श नहीं किया जाए क्योंकि आप दुर्घटनावश विषाणु को अपने शरीर के दूसरे हिस्सों में फैला सकते हैं।